ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India’s Got Latent Row : ‘अब आप एक नया रणवीर देखेंगे'... विवाद के बाद इलाहाबादिया ने पहला वीडियो किया पोस्ट

इलाहाबादिया ने कहा कि एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया
Advertisement

नई दिल्ली, 30 मार्च (भाषा)

India’s Got Latent Row : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के एक महीने बाद ‘पॉडकास्टर' रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। रणवीर ने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक' शीर्षक से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो' जल्द ही वापस आएगा।

Advertisement

उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ ‘कंटेंट' बनाने का संकल्प लिया है। एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया। मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं... मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा। ...इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया... अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे... पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा।

सर्वाधिक प्रभावशाली ‘पॉडकास्टर' में से एक इलाहाबादिया के सोशल मीडिया मंचों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा ‘फॉलोअर्स' हैं। इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। उनके तथा शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों को ‘‘अश्लील'' करार दिया था और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को उनके ‘द रणवीर शो' को इस शर्त पर प्रसारित करने की अनुमति भी दे दी थी कि वह ‘‘नैतिकता और शालीनता'' बनाए रखें। यह वचन दें कि यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। इलाहाबादिया ने कहा कि पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार जारी रहेगा और वह हर सप्ताह चार एपिसोड साझा करेंगे। ...अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए।

इलाहाबादिया ने कहा कि मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे ‘पॉडकास्टिंग' बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है। मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं। अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते। यह एक सीख है, एक बदलाव है। भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं। यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उक्त विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia’s Got Latent Rowlet's talkRanveer AllahbadiaRanveer Allahbadia caseRanveer Allahbadia ControversySupreme Courtरणवीर इलाहाबादियारणवीर इलाहाबादिया केसरणवीर इलाहाबादिया विवादसुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार