India’s Got Latent Row : इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा NCW के समक्ष हुए पेश, पूरे प्रकरण पर व्यक्त किया खेद
नई दिल्ली, 6 मार्च (भाषा)
कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गईं अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा आज राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने पूरे प्रकरण पर खेद व्यक्त किया।
शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी आयोग के समक्ष पेश हुए। ये सभी आयोग के समक्ष अलग-अलग पेश हुए। इलाहाबादिया और मुखीजा से घंटों पूछताछ की गई।
उन्होंने पूरे प्रकरण पर खेद जताया। एनसीडब्ल्यू ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी द्वारा की गईं अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। उन्हें तथा पुजारी एवं बोथरा को तलब किया था।
रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने को लेकर इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। इसने उनकी टिप्पणी को ‘‘अश्लील'' करार देते हुए कहा था कि उनकी ‘‘विकृत मानसिकता'' से समाज को शर्मिंदा होना पड़ा।