India's Got Latent : साइबर विभाग ने यूट्यूब शो के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी, सभी एपिसोड हटाने की मांग
मुंबई, 11 फरवरी (भाषा)
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर' रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर आलोचना का सामना कर रहा है। पहले एपिसोड से लेकर अब तक शो में भाग लेने वाले लगभग 30 मेहमानों को समन भेजा जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि शो में इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणियों से विवाद उत्पन्न होने के बाद साइबर प्रकोष्ठ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। साइबर विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड (कुल 18) को हटाने की मांग की है।
साइबर विभाग ने अपनी जांच के दौरान पाया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी तथा अतिथियों समेत शो से जुड़े अन्य लोग कार्यक्रम में "अश्लील” भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए। विभाग ने शो के जज और अतिथियों सहित ऐसे लोगों की सूची तैयार की है। इलाहाबादिया की टिप्पणियों के बाद, मुंबई में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें उनके और शो से जुड़ी सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों के खिलाफ "अपमानजनक भाषा" के कथित इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।
इनमें अपूर्वा मुखीजा और हास्य अभिनेता समय रैना शामिल हैं। ‘कंटेंट क्रिएटर' आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और मुखीजा, इलाहाबादिया के साथ रैना के शो के एक एपिसोड में शामिल हुए थे।