India’s Got Latent Controversy : गुजरात में समय रैना के शो रद्द, बुकमाइशो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं; VHP का दावा
अहमदाबाद, 13 फरवरी (भाषा)
India’s Got Latent Controversy : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को दावा किया कि कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले शो को विवादास्पद यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के नवीनतम एपिसोड में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों पर लोगों के रोष के बाद रद्द कर दिया गया है।
विहिप ने कहा कि रैना के अप्रैल में होने वाले शो के टिकट अब ऑनलाइन मंच ‘बुकमाइशो' पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर' रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। इस संबंध में कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, “कॉमेडियन रैना के राज्य में चार शो होने वाले थे। ये शो 17 अप्रैल को सूरत में, 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19 व 20 अप्रैल को अहमदाबाद में (दो शो) होने वाले थे।” राजपूत ने दावा किया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि गुजरात में उनके खिलाफ सार्वजनिक रोष के कारण ये चारों शो रद्द कर दिए गए हैं।
हालांकि, इन शो के टिकट बुकमाइशो पर सुबह (बुधवार की) तक उपलब्ध थे, लेकिन ऐसा लगता है कि अब उन्हें पोर्टल से हटा दिया गया है।''विहिप के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने एक बयान में दावा किया कि आयोजकों ने हालिया विवाद के कारण इन शो को रद्द करने का फैसला किया है।