Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2027 तक 17 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है भारत का एआई बाजार : रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)भारत का एआई बाजार 2027 तक वर्तमान आकार से तीन गुना बढ़कर 17 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के अनुसार, ऐसा उद्यम प्रौद्योगिकी में बढ़ते निवेश, समृद्ध डिजिटल परिवेश और कुशल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नयी दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)भारत का एआई बाजार 2027 तक वर्तमान आकार से तीन गुना बढ़कर 17 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के अनुसार, ऐसा उद्यम प्रौद्योगिकी में बढ़ते निवेश, समृद्ध डिजिटल परिवेश और कुशल पेशेवरों के दम पर होगा।

बीसीजी ने अपनी रिपोर्ट ‘भारत की एआई छलांग: उभरती चुनौतियों पर बीसीजी परिप्रेक्ष्य’ में कहा कि भारत में 6 लाख से अधिक एआई पेशेवरों, 70 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं और पिछले तीन वर्ष में 2,000 से अधिक एआई स्टार्टअप के साथ एक संपन्न एआई परिवेश है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का घरेलू एआई बाजार 2027 तक एआई के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से वृद्धि करने वालों में से एक बन जाएगा।

Advertisement

भारत 2025 में 45 नए डेटा सेंटर जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे 152 सेंटर के मौजूदा नेटवर्क में अतिरिक्त 1,015 मेगावाट क्षमता जुड़ जाएगी। सरकार की इंडिया एआई पहल, 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष के साथ, राष्ट्रीय एआई कंप्यूट अवसंरचना स्थापित करेगी। बीसीजी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं भागीदार मनदीप कोहली ने कहा, एआई अब एक विकल्प नहीं बल्कि एक व्यावसायिक जरूरत है।

Advertisement
×