कनाडा दो गुटों की फायरिंग में भारतीय छात्रा की मौत
न्यूयॉर्क, 19 अप्रैल (एजेंसी) कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोलीबारी की एक घटना में मौत हो गयी। छात्रा काम पर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ी थी, तभी एक कार सवार द्वारा एक अन्य वाहन पर चलाई...
Advertisement
न्यूयॉर्क, 19 अप्रैल (एजेंसी)
कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोलीबारी की एक घटना में मौत हो गयी। छात्रा काम पर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ी थी, तभी एक कार सवार द्वारा एक अन्य वाहन पर चलाई गयी गोली उसे लग गयी। छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है, जो ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। हैमिल्टन पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के वीडियो के जरिए जांचकर्ताओं ने पता लगाया कि एक काली कार में सवार शख्स ने एक सफेद कार में बैठे लोगों पर गोली चलाई थी। इस बीच भारत में छात्रा के परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से छात्रा का शव देश लाने में सहायता का अनुरोध किया।
Advertisement
Advertisement
×