ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indian Stock Market: खुलते ही लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 362 अंक की गिरावट

Indian Stock Market: एनएसई निफ्टी 129.75 अंक फिसलकर 23,307.45 अंक पर रहा
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा)

Indian Stock Market:  वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362 अंक की गिरावट के साथ 76,682.29 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 129.75 अंक फिसलकर 23,307.45 अंक पर रहा।

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से विप्रो का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक गिरावट में रहा। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टूब्रो और टाइटन के शेयर भर सबसे अधिक नुकसान में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत चढ़कर 66.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 85.54 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी के प्रवाह तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजार में सुस्त धारणा और कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.48 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.54 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.28 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत चढ़कर 66.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 333.47 अंक की गिरावट के साथ 76,710.82 अंक पर जबकि निफ्टी 127.55 अंक फिसलकर 23,309.65 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia businessIndian Stock MarketStock Market Newsभारत कारोबारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार