दिवाली पर उछला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में Sensex 700 अंक चढ़ा
Indian Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली के चलते दिवाली पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले।
वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी से भी स्थानीय बाजारों को समर्थन मिला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 704.37 अंक बढ़कर 84,656.56 पर पहुंच गया। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 216.35 अंक बढ़कर 25,926.20 पर था।
यह भी पढ़ें: Diwali Vastu Tips : दिवाली पर भूल से भी न करें ये 7 काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और टाटा स्टील लाल निशान में थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 61.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
यह भी पढ़ें:Diwali 2025: दिवाली आज, जानें कब होगी अमावस्या तिथि शुरू, कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 87.88 पर पहुंचा
विदेशी निवेशकों की लिवाली और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर 87.88 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में तेज बढ़त ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया।
यह भी पढ़ें: Pollution Free Diwali : प्रदूषण मुक्त पर्व की ओर एक कदम, एक्सपर्ट टिप्स के साथ मनाएं Eco-Friendly दिवाली
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.94 पर मजबूत खुला और शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा। इस दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.95 के निचले स्तर और 87.88 के ऊपरी स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 : राम की पैड़ी पर बनेगी 80 हजार दीयों की रंगोली, धाम में 20 विशेष “सेल्फी प्वाइंट”
खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.88 पर था, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे अधिक है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.02 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 98.45 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.31 प्रतिशत गिरकर 61.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।