Indian Stock Market:शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े, रुपया लुढ़का
Indian Stock Market: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सप्ताह की तेजी के बाद बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव है, और सेंसेक्स-निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे थे। कारोबारियों को इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों का इंतजार है।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 93.81 अंक बढ़कर 81,998.51 पर पहुंच गया। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 24.45 अंक चढ़कर 25,138.45 पर पहुंच गया। बाद में खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 10.06 अंक गिरकर 81,904.31 पर और निफ्टी 12.65 अंक गिरकर 25,099.90 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इटरनल, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।
दूसरी ओर इंफोसिस, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। शुक्रवार को सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 67.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 88.30 पर
भारत के निर्यात पर शुल्क के दबाव के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 88.30 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी व्यापार शुल्क और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपये पर दबाव है और अब नजर अमेरिका फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले पर टिकी है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.25 पर खुला, और आगे कमजोरी के साथ 88.30 के निचले स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव से चार पैसे कमजोर था। रुपया शुक्रवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 88.26 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 97.61 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.58 प्रतिशत बढ़कर 67.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।