मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indian Stock Market: सेंसेक्स व निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी, रुपया भी चढ़ा

Indian Stock Market: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निचले स्तर पर मूल्य आधारित खरीदारी इसकी मुख्य वजह रही। बीएसई...
Advertisement

Indian Stock Market: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निचले स्तर पर मूल्य आधारित खरीदारी इसकी मुख्य वजह रही।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.63 अंक चढ़कर 80,410.25 अंक पर और एनएसई निफ्टी 50.75 अंक की बढ़त के साथ 24,661.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे।

Advertisement

बजाज फाइनेंस, इटरनल, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,761.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 232 रुपये से 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 265.25 रुपये पर कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य से 14.33 प्रतिशत अधिक है। एनएसई पर यह 14.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 265.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,303.51 करोड़ रुपये रहा।

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार को 15.90 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 220-232 रुपये प्रति शेयर था। जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग मुख्य रूप से अलौह धातु कबाड़ के पुनर्चक्रण के माध्यम से अलौह धातु उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी है।

रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.75 प्रति डॉलर पर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.79 पर खुला। फिर 88.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.84 पर आ गया।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketShare MarketShare Market NewsShare Market Updateकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार
Show comments