मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indian Stock Market: शुरुआती कारोबार में उछले सेंसेक्स व निफ्टी, रुपये में गिरावट

Indian Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 103.96 अंक चढ़कर 85,824.34 अंक पर और एनएसई निफ्टी 36.2 अंक की बढ़त के साथ 26,251.75...
Advertisement

Indian Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 103.96 अंक चढ़कर 85,824.34 अंक पर और एनएसई निफ्टी 36.2 अंक की बढ़त के साथ 26,251.75 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई।

Advertisement

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार ‘थैंक्सगिविंग' अवकाश के कारण बृहस्पतिवार को बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे कमजोर होकर 89.43 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर में मजबूती से घरेलू मुद्रा दबाव में रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.41 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह और लुढ़कर 89.43 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को 14 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.36 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.56 पर आ गया।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketShare MarketStock Market NewsStock Market Updatesकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार
Show comments