ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indian Stock Market: वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच शुरुआती टूटा भारतीय शेयर बाजार

Indian Stock Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 591.05 अंक टूटा
Advertisement

मुंबई, 4 अप्रैल (भाषा)

Indian Stock Market: अमेरिकी शुल्क से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका फिर से बढ़ने के बीच धातु, तेल और गैस शेयर में भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इसके अलावा, विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 591.05 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,704.31 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 202.55 अंक या 0.87 प्रतिशत फिसलकर 23,047.55 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे।

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान के निक्की में तीन प्रतिशत से अधिक और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग किंगमिंग त्योहार के अवसर पर बंद रहे।

अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 69.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,806.00 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketStock Market Newsकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार