चीन पर US शुल्क की घोषणा से लड़खड़ाया भारतीय शेयर बाजार, रुपया भी लुढ़का
Indian Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के एक नवंबर से चीन की वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई है।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 451.82 अंक फिसलकर 82,049 अंक पर और एनएसई निफ्टी 109.55 अंक टूटकर 25,175.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मारुति और इटर्नल के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 459.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा में व्यापक मजबूती से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ पांच पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर के आसपास घूम रहा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.75 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 88.77 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 88.72 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.93 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 451.82 अंक फिसलकर 82,049 अंक पर और निफ्टी 109.55 अंक लुढ़कर 25,175.80 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।