मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indian Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, रुपया भी पांच पैसे चढ़ा

Indian Stock Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 67.62 अंक चढ़कर 81,274.79 अंक पर
Advertisement

Indian Stock Market:घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 67.62 अंक चढ़कर 81,274.79 अंक पर और एनएसई निफ्टी 22.3 अंक की बढ़त के साथ 24,916.55 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती सौदों के बाद भी दोनों बाजारों में तेजी जारी रही। सेंसेक्स 170.85 अंक की बढ़त के साथ 81,376.75 अंक पर और निफ्टी 50.40 अंक चढ़कर 24,944.30 अंक पर कारोबार करने लगा।

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और इटर्नल प्रमुख के शेयर लाभ में रहे। हालांकि पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,583.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.74 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण इस पर दबाव है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.75 पर खुला। फिर 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को आठ पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.79 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.05 पर आ गया।

Advertisement
Show comments