Indian Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया भी टूटा
Indian Share Market: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को कमजोर रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाद में मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच दोनों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव रहा।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.36 अंक या 0.16 प्रतिशत फिसलकर 84,328.15 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 38.50 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,837.30 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में दोनों उच्च एवं निम्न स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करते रहे।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, इटर्नल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर नुकसान में रहे।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।
चीन का एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,750.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,127.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 88.69 रुपये प्रति डॉलर
रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करते हुए सात पैसे टूटकर 88.69 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मजबूत अमेरिकी डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर नए उत्साह ने रुपये को स्थिर सहारा दिया। हालांकि इसके विपरीत, स्थिर अमेरिकी डॉलर ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.66 पर खुला। फिर सात पैसे टूटकर 88.69 प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.62 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.51 पर आ गया।
