Indian Share Market: दो दिन की तेजी के बाद फिर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 165.3 अंक लुढ़का
मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा)
Indian Share Market: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण वैश्विक बाजारों में सुस्ती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.3 अंक फिसलकर 76,569.59 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 51.55 अंक की गिरावट के साथ 23,277 अंक पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में दो सत्र में तेजी रहने के बाद यह गिरावट आई है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहने वालों में शामिल रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे मजबूत होकर 85.54 प्रति डॉलर पर
विदेशी पूंजी के बड़े पैमाने पर प्रवाह, अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 26 पैसे मजबूत होकर 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के जवाबी शुल्क से 90 दिन की राहत के बाद आए सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू शेयर बाजारों में खरीदारी को बढ़ावा मिला, जिससे स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.66 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 30 पैसे की बढ़त के साथ 85.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.49 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 118.02 अंक की गिरावट के साथ 76,616.87 अंक पर, जबकि निफ्टी 41.10 अंक फिसलकर 23,287.45 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।