भारतीय दल व्यापार वार्ता के लिए इस सप्ताह जाएगा अमेरिका
इस वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारियों को बीटीए पर बातचीत शुरू करने का निर्देश दिया था। इस समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु तक पूरा करने की योजना है। अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। पिछले महीने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क गया था।
वहां दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए वार्ता जारी रखने का निर्णय लिया। यह वार्ता ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने रूसी कच्चे तेल की खरीद के जवाब में अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क और 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाया है।
द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमेरिका वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा, जिसके साथ कुल व्यापार 131.84 अरब डॉलर तक पहुंचा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत और देश के कुल वस्तु व्यापार में 10.73 प्रतिशत है।