मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय-अमेरिकी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी)भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया है। ‘पेप्सिको’ की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन टंडन...
चंद्रिका टंडन लॉस एंजेल्स में इरु मात्सुमोतो और वाउटर केलरमैन के साथ ग्रैमी प्राप्त करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी)भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया है। ‘पेप्सिको’ की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन टंडन ने अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता। चेन्नई में पली-बढ़ीं टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘संगीत प्रेम है, आशा की किरण है, हंसी है। हम सभी प्रेम, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें।’ इससे पहले उन्हें 2009 में ‘सोल कॉल’ के लिए नामित किया गया था।

‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना’ में आयोजित किया गया। बेयोंसे, सबरीना कारपेंटर, चार्ली एक्ससीएक्स और केंड्रिक लैमर समेत कई अन्य कलाकारों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किया। बेयोंसे ने ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता। इस बार ग्रैमी में उन्हें 11 नामांकन मिले थे। उन्हें अपने करियर में ग्रैमी के लिए विभिन्न श्रेणी में कुल 99 बार नामित किया गया है। वह ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक नामांकन पाने वाली कलाकार बन गयी हैं। कारपेंटर को ‘एस्प्रेसो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘पॉप सोलो’ प्रस्तुति श्रेणी में और केंड्रिक लैमर को ‘नॉट लाइक अस’ के लिए कई पुरस्कार मिले।

Advertisement

बीटल्स को ‘नाउ एंड दैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति की श्रेणी में पुरस्कार मिला। अमेरिकी रैपर डोएची ने अपना पहला ग्रैमी जीता और वह सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बन गयीं। चैपल रोआन ने नये कलाकार का पुरस्कार जीता।

 

Advertisement