परमाणु बम की ‘गीदड़ भभकी’ से नहीं डरेगा भारत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद की तुलना सांप से करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर उसने दोबारा फन उठाया तो बिल से बाहर खींचकर कुचल दिया जाएगा। बिहार के काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मन को यह समझना चाहिए कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे तरकश का मात्र एक तीर है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध न तो खत्म हुआ है और न ही रुका है। वहीं, कानपुर में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देने का इरादा कर चुका भारत परमाणु बम की ‘गीदड़ भभकी’ से डरने वाला नहीं है। कानपुर दौरे के दौरान मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की। वहीं, पटना हवाई अड्डे पर उन्होंने बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की।