मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India US Trade: ट्रंप के 'खास' नवारो बोले- अमेरिकी बाजार में पहुंच के लिए ‘बेताब' है भारत, नौकरियां भी छीन रहा

India US Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजदीकी व व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ ‘अनुचित व्यापार' की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिकी...
पीटर नवारो की फाइल फोटो।
Advertisement

India US Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजदीकी व व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ ‘अनुचित व्यापार' की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिकी बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए ‘बेताब' है।

पिछले कुछ सप्ताह में नवारो ने भारत के खिलाफ खासकर रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के लिए, कई आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:India US Trade Talks: ट्रंप के सकारात्मक रुख पर बोले पीएम मोदी- मैं बातचीत करने के लिए उत्सुक

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।''

हालांकि, नवारो ने ‘एक्स' पर कई पोस्ट में भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत को अमेरिकी बाजारों तक पहुंच की सख्त जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा।''

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अपने पिछले आरोपों को भी दोहराया कि भारत, रूस की युद्ध मशीनरी को ईंधन दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत, रूस के युद्ध कोष को ईंधन देता है। भारत संरक्षणवादी है और उसके शुल्क आसमान छू रहे हैं। अमेरिका का भारत के साथ भारी व्यापार घाटा है।'' नवारो ने यह भी दावा किया कि ‘भारत के आसमान छूते शुल्क' के कारण अमेरिकियों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ रही हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsindia us talksIndia US tradePeter NavarroTrump and ModiWorld newsट्रंप व मोदीपीटर नवारोभारत अमेरिका वार्ताभारत अमेरिका व्यापारवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments