Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-US trade भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को शीघ्र पूरा करने पर जोर

नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक के साथ भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को जल्द से जल्द पूरा करने पर गंभीर चर्चा की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 मई (एजेंसी)

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक के साथ भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को जल्द से जल्द पूरा करने पर गंभीर चर्चा की। दोनों पक्षों ने व्यापार समझौते की वार्ता में गति लाने और पारस्परिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई।

Advertisement

गोयल इस समय मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने वॉशिंगटन में हैं, जहां मुख्य वार्ताकार 22 मई तक बातचीत जारी रखेंगे। इस समझौते के तहत बाजार पहुंच, उत्पत्ति के नियम और गैर-शुल्क बाधाओं जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। दोनों देशों का लक्ष्य 90-दिवसीय शुल्क विराम का उपयोग करते हुए व्यापार बाधाओं को कम करना है।

अमेरिका ने भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क को 9 जुलाई तक निलंबित किया है, जबकि 10 प्रतिशत मूल शुल्क सभी देशों पर लागू रहेगा। इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी जारी है।

वित्त वर्ष 2024-25 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है, और दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 131.84 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है। भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत है, जबकि आयात में 6.22 प्रतिशत और कुल व्यापार में 10.73 प्रतिशत है।

भारत का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष लगातार बढ़ रहा है और 2024-25 में यह 41.18 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। इस बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर अमेरिका की चिंता भी सामने आई है।

Advertisement
×