Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-US Trade Deal Soon भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होंगे : ट्रंप

 बोले-मोदी सबसे आकर्षक और सख्त नेता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India-US Trade Deal Soon अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच लंबित व्यापार समझौता अब जल्द ही अंतिम रूप ले सकता है। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित एपीईसी (एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग) सीईओ लंचन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि उनके साथ ‘बेहतरीन रिश्ते’ हैं और वे ‘सबसे आकर्षक और सख्त नेता’ हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बेहद सम्मान और स्नेह है। हमारा संबंध शानदार है।’ उन्होंने जोड़ा कि भारत के साथ यह समझौता दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

Advertisement

हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि समझौते पर हस्ताक्षर कब होंगे, लेकिन उनके बयान से संकेत मिला कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद अब सुलझते दिख रहे हैं। इसमें अमेरिका की यह चिंता शामिल थी कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, जबकि भारत को अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए अपने बाजार खोलने की शर्त पर आपत्ति रही है।

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह टिप्पणी केवल कूटनीतिक औपचारिकता नहीं, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का संकेत है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब वैश्विक व्यापार पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बना हुआ है और ट्रंप प्रशासन भारत को एक भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार के रूप में देख रहा है।

Advertisement
×