वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘इंडिया’ की 7 को डिनर मीटिंग
बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सात अगस्त को डिनर बैठक कर सकते हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विपक्षी दल आठ अगस्त को निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च निकालने की भी योजना बना रहे हैं। यह बात संसद के मानसून सत्र में एसआईआर मुद्दे पर गतिरोध के बीच सामने आई है। इस सत्र में इस विषय पर गतिरोध के चलते कामकाज नहीं हो पा रहा है। चर्चा की विपक्ष की मांग को सत्तारूढ़ गठबंधन मानने को तैयार नहीं है। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है और कई विपक्षी नेताओं ने संकेत दिया है कि वे संयुक्त उम्मीदवार भी उतार सकते हैं। विपक्षी दलों ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पर आशंका व्यक्त की है और चेतावनी दी है कि इससे कई लोग मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने इसे ‘वोटबंदी’ और ‘वोट-चोरी’ करार दिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि संसद निर्वाचन आयोग के कामकाज पर चर्चा नहीं कर सकती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता संदिग्ध है और यही वजह है कि विपक्षी दल मतदाता सूची के संशोधन पर संसद में चर्चा चाहते हैं।