नयी दिल्ली, 1 अप्रैल (एजेंसी)
भारत और चिली ने मंगलवार को व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर वार्ता शुरू करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट ने व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिजों और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक चर्चा की।
लातिन अमेरिका में चिली को भारत का एक महत्वपूर्ण ‘मित्र और साझेदार’ बताते हुए मोदी ने कहा कि आगामी दशक में समग्र सहयोग बढ़ाने के लिए कई नयी पहल की पहचान की गई है। बोरिक, मंत्रियों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा
पर हैं।
मोदी ने कहा, ‘भारत और चिली विश्व मानचित्र के अलग-अलग छोर पर स्थित हो सकते हैं, हमारे बीच विशाल महासागर हो सकते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें अद्वितीय समानताओं से जोड़ा है।’ उन्होंने कहा, ‘हिंद महासागर की लहरें भारत में उसी ऊर्जा के साथ उत्पन्न होती हैं, जैसे प्रशांत महासागर की लहरें चिली के तटों को छूती हैं।’ मोदी ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में भारत-चिली साझेदारी को मजबूत किया जाएगा तथा लचीली आपूर्ति और मूल्य शृंखलाएं स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा।
संगठित अपराध और नशे के खिलाफ बढ़ाएंगे सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद जैसी आम चुनौतियों का सामना करने के लिए दोनों देशों की एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भारत और चिली इस बात पर सहमत हैं कि सभी तनावों और विवादों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए।’

