ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

नयी दिल्ली, 10 मई (एजेंसी) भारत ने शनिवार को कहा कि उसने पड़ोसी देश द्वारा ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का उपयोग करके रक्षा बुनियादी ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की उकसावे वाली कार्रवाई के...
‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की वीडियो से ली गयी तस्वीर में प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 मई (एजेंसी)

भारत ने शनिवार को कहा कि उसने पड़ोसी देश द्वारा ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों का उपयोग करके रक्षा बुनियादी ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की उकसावे वाली कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान में आठ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने कहा कि निशाना बनाए गए पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों में एक हथियार डिपो और नियंत्रण केंद्र शामिल हैं। भारत ने कहा कि उसने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों एवं लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर अन्य इलाकों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर खतरे पैदा करने की पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया है।

Advertisement

भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों सेना की तैनाती कर रहा है, जो स्थिति को और तनावपूर्ण करने के आक्रामक इरादे का संकेत है। सैन्य प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते पाकिस्तानी सेना भी ऐसा ही करे। उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मिसरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की उकसाने वाली एवं तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का नपा-तुला जवाब दिया है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक कायराना कृत्य करते हुए श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में वायुसेना अड्डों पर एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर पर हमला किया तथा पंजाब में कई वायुसेना अड्डों पर रात 1.40 बजे के उच्च गति वाली मिसाइलों से हमले किए गए, जिससे कुछ नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, ‘त्वरित एवं सुनियोजित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए।’ कुरैशी ने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर और चुनियां में पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवा से वार करने वाले सटीक हथियारों के जरिए हमला किया गया। यह जवाबी कार्रवाई मुख्य रूप से कमान एवं नियंत्रण केंद्रों, रडार स्थलों और हथियार भंडारण क्षेत्रों पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि पसरूर और सियालकोट हवाई अड्डे के रडार स्थलों को भी हथियारों से निशाना बनाया गया।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने असैन्य क्षेत्रों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए मानव रहित लड़ाकू हवाई यानों, ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों, आत्मघाती ड्रोन और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल कर हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की और एलओसी पर भारी हथियारों से गोलीबारी की। अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ और ‘परेशान करने वाले कई हमले’ का भी प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों और अधिकतर हथियारों को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया। हालांकि, उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित क्षति हुई।’

 

अमृतसर में बॉर्डर के पास मिला हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा

चंडीगढ़ : बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतसर के खेत से दो हैंड ग्रेनेड और 2.70 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने शनिवार को अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने 2.70 किलोग्राम विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 30 गोली, दो डेटोनेटर और एक ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) सर्किट से भरा एक पैकेट बरामद किया। पैकेट को पीले रंग की प्लास्टिक सामग्री में लपेटा गया था और उसमें एक धातु का तार लगा हुआ था, जिससे पता चलता है कि यह ड्रोन से गिराया गया था। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि यह बरामदगी अमृतसर के शेख भट्टी गांव के निकट एक खेत से की गई।

Advertisement