ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिका से ज्यादा ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीदे भारत : वेंस

कहा- अमेरिका, भारत मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं
Advertisement

जयपुर, 22 अप्रैल (एजेंसी)

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को भारत से अपने बाजारों तक अधिक पहुंच प्रदान करने तथा अमेरिका से ज्‍यादा ऊर्जा और रक्षा उपकरण खरीदने का आह्वान किया। वेंस ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत उच्च प्रौद्योगिकी, रक्षा, व्यापार और ऊर्जा समेत विविध क्षेत्रों में मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका साझी प्राथमिकताओं के आधार पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए काम कर रहे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इक्कीसवीं सदी का भविष्य भारत और अमेरिका की मजबूती से तय होगा। व्यापार और शुल्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा कि व्यापार संबंध निष्पक्षता पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘हम एक उज्ज्वल नया विश्व बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना चाहते हैं ताकि अमेरिका, भारत जैसे मित्रों के साथ मिलकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।

परिवार सहित देखा आमेर का किला
जयपुर में मंगलवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा एवं बच्चों के साथ। -प्रेट्र

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार सहित जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर का किला देखा। यह परिवार सुबह करीब 9:30 बजे आमेर के किले में पहुंचा। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित इस किले में वेंस परिवार का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। जब वे आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किले में उनकी अगवानी की और उनका स्वागत किया। वेंस ने परिवार सहित, राजस्थान की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने वाले कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया सहित लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया। उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाया हुआ था।

Advertisement