मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India-Russia Ties जयशंकर रूस दौरे पर, भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को नया प्रोत्साहन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की। यह दौरा भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे और समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य...
जय शंकर
Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की। यह दौरा भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे और समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क दोगुना कर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इस शुल्क में रूस से कच्चे तेल की खरीद पर लगाया गया 25 प्रतिशत का जुर्माना भी शामिल है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की स्थिति बन गई है।

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर रूस में व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वह रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।

यात्रा के दौरान यूक्रेन में शांति स्थापित करने से जुड़े ट्रंप प्रशासन की नवीनतम पहलों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा भारत-रूस की विशेष सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के महत्व को दर्शाती है।''

 

Advertisement
Tags :
Foreign MinisterIndiaInternational RelationsRussiaS Jaishankarअंतर्राष्ट्रीय संबंधएस जयशंकरभारत’रूसविदेश मंत्री