मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India Russia Oil Trade: ट्रंप के सहयोगी मिलर बोले- भारत का रूस से तेल खरीदना अस्वीकार्य

India Russia Oil Trade:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने भारत पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को दुनिया में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताता है लेकिन हम पर...
पीएम नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो।
Advertisement

India Russia Oil Trade:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने भारत पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को दुनिया में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताता है लेकिन हम पर भारी शुल्क लगाता है, आव्रजन नीतियों पर ‘‘धोखा'' देता है और रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध का वित्तपोषण कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने ‘फॉक्स न्यूज संडे' के साथ साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘‘ भारत का रूस से तेल खरीदकर इस (यूक्रेन के खिलाफ) युद्ध का वित्तपोषण जारी रखना स्वीकार्य नहीं है।''

Advertisement

मिलर ने कहा, ‘‘ लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि रूसी तेल खरीदने के मामले में भारत मूलतः चीन के बराबर है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक आश्चर्यजनक तथ्य है।'' मिलर ने कहा, ‘‘ भारत खुद को दुनिया में हमारे सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताता है, लेकिन वे हमारे उत्पादों को स्वीकार नहीं करते, हम पर भारी शुल्क लगाते हैं। हम यह भी जानते हैं कि वे आव्रजन नीतियों में बहुत धोखाधड़ी करते हैं, जो अमेरिकी कामगारों के लिए बहुत नुकसानदेह है। साथ ही, हम एक बार फिर से रूस से तेल की खरीद देख रहे हैं।''

उन्होंने कहा कि ट्रंप एक मजबूत संबंध चाहते हैं और भारत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके हमेशा से ही मजबूत संबंध रहे हैं, लेकिन अमेरिका को इस (यूक्रेन) युद्ध के वित्तपोषण से निपटने के बारे में वास्तविक रूप से सोचना होगा।

मिलर ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप के पास यूक्रेन में जारी युद्ध से कूटनीतिक, वित्तीय एवं अन्य तरीकों से निपटने के लिए सभी विकल्प मौजूद हैं ताकि हम शांति स्थापित कर सकें और उस युद्ध को समाप्त कर सकें जिसके लिए डेमोक्रेट पार्टी और (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) जो बाइडेन जिम्मेदार हैं।''

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि यद्यपि ‘‘ भारत हमारा मित्र है, परन्तु हमने पिछले कई वर्ष में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके शुल्क बहुत अधिक हैं जो विश्व में सबसे अधिक हैं। उनके यहां किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।''

ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बीच भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia America trade talksIndia Russia oil tradeIndia Russia relationsIndia-Russia and AmericaNarendra ModiWorld newsडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीभारत अमेरिका व्यापार वार्ताभारत रूस तेल व्यापारभारत रूस संबंधभारत-रूस व अमेरिकावर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार