मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेवार्क हवाईअड्डे पर हरियाणा के युवक से ‘दुर्व्यवहार' के मामले को भारत ने अमेरिका के समक्ष उठाया

नेवार्क हवाईअड्डे पर भारतीय युवक से ‘दुर्व्यवहार' के मामले को भारत ने अमेरिका के समक्ष उठाया
कुणाल जैन एक्स हैंडल।
Advertisement

नई दिल्ली, 11 जून (भाषा)

Indian Tourist Misbehavior : भारत ने नेवार्क हवाई अड्डे पर एक भारतीय व्यक्ति को हथकड़ी पहनाए जाने और उसके साथ कथित तौर पर अपराधी जैसा व्यवहार किए जाने की घटना को अमेरिका के समक्ष उठाया है।

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार बताया कि कि न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पता लगाया है कि हरियाणा निवासी युवक ने बिना वैध वीजा के अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था और उसे एक अदालत के आदेश के अनुसार वापस भारत भेजा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष इस मामले को उठाया। सामने आए एक वीडियो में नेवार्क हवाई अड्डे पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय युवक को हाथ पीछे बांधकर जमीन पर पेट के बल लिटाते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास मामले की जानकारी जुटाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि नेवार्क में प्रवेश करते समय युवक का व्यवहार यात्रा के लिए अनुकूल नहीं पाए जाने पर उसे रोका गया और एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि जैसे ही वह यात्रा के लिहाज से दुरुस्त पाया जाता है उसे भारत निर्वासित किया जाएगा।

भारतीय युवक को ‘हथकड़ी लगाने और उसके साथ कथित तौर पर अपराधी जैसा व्यवहार करने' की घटना का वीडियो भारतीय-अमेरिकी कुणाल जैन ने बनाया था जिन्होंने कहा कि वह ‘असहाय और आहत महसूस कर रहे थे।'

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia USAIndian tourist criminal behaviorIndian youth misbehaviorlatest newsNewark Airportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार