India-Qatar : भारत पहुंचे कतर के अमीर शेख अल थानी, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर की अगवानी; देखें तस्वीरें
कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे
Advertisement
नई दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा)
India-Qatar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परंपरा से हटकर, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। अल-थानी सोमवार शाम दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
Advertisement
कतर के अमीर मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने पूर्व में कहा था कि अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आ रहे हैं। कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है।
इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे। भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।
Advertisement
×