Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो सप्ताह बाद खुले भारत-पाकिस्तान के गेट

बीएसएफ की निगरानी में फसल संभालने फेंसिंग पार गए किसान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

भारत व अफगानिस्तान के बीच वाया पाकिस्तान दोबारा वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद बीएसएफ की तरफ ने सीमावर्ती जिलों के किसानों को सीमा पार जाकर खेती करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बीएसएफ को जिन क्षेत्रों में हालात सामान्य लग रहे हैं, वहां मंगलवार से किसानों को अपनी फसल संभालने के लिए बॉर्डर पार भेजा गया। किसानों ने बीएसएफ के जवानों के साथ फेंसिंग पार जाकर गेहूं कटाई के बाद भूसा एकत्रित किया।

Advertisement

पंजाब में फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में 2500 से 3500 एकड़ जमीन ऐसी है, जो तारबंदी में है। यहां किसान बीएसएफ किसान फोर्स की देखरेख में तारों के पार जाकर खेतों में काम करते हैं। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, किसानों को उनके वैध अधिकारों के तहत उनकी जमीन पर खेती करने की सुविधा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। फेंसिंग के पार खेती के लिए विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं, ताकि किसान सुरक्षित तरीके से कृषि कार्य कर सकें।

किसानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ किसान फोर्स के जवान उठा रहे हैं। हालात सामान्य होने के बाद किसानों को अपनी फसल समेटने तथा अगली फसल की तैयारी का मौका मिलेगा। पंजाब में धान रोपने का काम 15 मई से शुरू हो चुका है।

Advertisement
×