Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Pakistan Dispute : भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, किसी भी दुस्साहस के होंगे ‘कष्टकारी परिणाम'

भारत-विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जगजाहिर तौर-तरीका है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की फाइल फोटो।
Advertisement

India-Pakistan Dispute : भारत ने आज पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसे निशाना बनाकर किए जाने वाले किसी भी दुस्साहस के लिए पड़ोसी देश को ‘‘कष्टकारी परिणाम'' भुगतने होंगे। ‘‘युद्ध भड़काने'' और ‘‘नफरती'' बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु धमकी दिए जाने तथा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एवं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सहित कई नेताओं के भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नई दिल्ली की यह कड़ी प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार की जा रही लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों से जुड़ी खबरें देखी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत-विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जगजाहिर तौर-तरीका है। जायसवाल ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के परोक्ष संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान को आगाह किया जाता है कि वह अपनी बयानबाजी में संयम रखे, क्योंकि किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में प्रदर्शित किया गया है। पिछले हफ्ते फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए, मुनीर ने कथित तौर पर कहा था कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश को अस्तित्व का खतरा पैदा होता है, तो पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भारत और ‘‘आधी दुनिया'' को तबाह करने के लिए कर सकता है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह भी धमकी दी थी कि अगर भारत के बांध पाकिस्तान की ओर जाने वाले जल प्रवाह में बाधा डालते हैं, तो इस्लामाबाद उन्हें नष्ट कर देगा। मुनीर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारत ने सोमवार को कहा था कि उनकी धमकी उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण से जुड़ी गंभीर शंकाओं को पुष्ट करती है, जहां सेना की आतंकवादी समूहों के साथ ‘‘मिलीभगत'' है। नई दिल्ली ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। पाकिस्तान सरकार भी पिछले कुछ दिनों से भारत के खिलाफ अपनी आक्रामकता बढ़ा रही है।

Advertisement
×