भारत-पाक संघर्ष महज पड़ोसियों में टकराव नहीं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई : जयशंकर
ब्रसेल्स, 11 जून (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला से मुलाकात की और यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर ने यूरोपीय संसद के नेताओं से भी मुलाकात की और भारत-यूरोपीय संघ के मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन का स्वागत किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को परमाणु हथियार वाले दो पड़ोसियों के बीच प्रतिशोध के रूप में पेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि दुनिया समझे कि यह केवल भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। यह आतंकवाद के बारे में है, और यही आतंकवाद अंततः आपको (पश्चिमी देशों) परेशान करेगा। जयशंकर ने कहा, मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन नाम का एक आदमी था। वह पाकिस्तानी के एक सैन्य छावनी वाले शहर में वर्षों तक सुरक्षित क्यों महसूस करता था? यूरोपीय समाचार वेबसाइट ‘यूरैक्टिव’ के साथ एक साक्षात्कार में यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार की भी वकालत की तथा इस बात पर बल दिया कि 1.4 अरब की आबादी वाला भारत, चीन की तुलना में कुशल श्रम और अधिक भरोसेमंद आर्थिक साझेदारी प्रदान करता है। जयशंकर ने कहा कि भारत के केवल रूस के साथ ही नहीं बल्कि यूक्रेन के साथ भी मजबूत संबंध हैं।
वहीं, जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज सुबह ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेटसोला के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई।