मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India-Pak War : जम्मू और पठानकोट में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना कर रही मुकाबला

जम्मू और पठानकोट में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना कर रही मुकाबला
Advertisement

नई दिल्ली, 9 मई (भाषा)

India-Pak War : जम्मू, सांबा और पठानकोट में शुक्रवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और भारतीय सेना इनका मुकाबला कर रही है। ये ड्रोन ऐसे समय देखे गए हैं जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना की ओर से ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया था।

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को मिसाइल और ड्रोन के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

भारत ने 15 भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बराक-8 मिसाइल, एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों, आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन रोधी उपकरणों को तैनात किया था। इनमें से प्रत्येक मिसाइल को रोक दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया व कोई भी निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyJammuJammu Kashmir Policelatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePakistani dronesPathankotPM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackSambaहिंदी समाचार