Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Pak Tension : खरगे का दावा- मोदी ने खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद रद्द किया जम्मू-कश्मीर का टूर, BJP बोली- गंदी राजनीति ना करें

खरगे ने सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की : भाजपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मल्लिकार्जुन खड़गे की फाइल फोटो।
Advertisement

रांची, 6 मई (भाषा)

भाजपा ने दावा किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में कथित खुफिया विफलता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना किए जाने का उद्देश्य ‘‘सुरक्षाबलों का मनोबल कम करना'' है।

Advertisement

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खरगे की टिप्पणी ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई है जब ‘‘आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है।'' मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने के इरादे से की है।

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में है। खरगे ने आरोप लगाया पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से 3 दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। केंद्र ने सर्वदलीय बैठक के दौरान ‘‘खुफिया विफलता'' को स्वीकार किया था। लोगों की रक्षा के लिए कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था ‘‘मजबूत नहीं करने'' के लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे समय में राजनीति कर रही है जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस को गंदी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए और खरगे की टिप्पणी अनुचित है।'' जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

Advertisement
×