मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India-Pak Tension : नागपुर में जम्मू-कश्मीर के छात्र की पिटाई, एसोसिएशन ने फडणवीस से की हस्तक्षेप की मांग

India-Pak Tension : नागपुर में जम्मू-कश्मीर के छात्र की पिटाई, एसोसिएशन ने फडणवीस से की हस्तक्षेप की मांग
Advertisement

नागपुर, 29 अप्रैल (भाषा)

India-Pak Tension : नागपुर के फार्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र की स्थानीय निवासियों के एक समूह ने पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना क्यों हुई, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को शहर के कामटी इलाके में हुई लेकिन अभी तक पीड़ित की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Advertisement

घटना के बारे में उन्होंने कहा कि डोडा शहर और जम्मू के रहने वाले दो छात्र अपने छात्रावास लौट रहे थे, तभी उनमें से एक शौच के लिए चला गया, जबकि दूसरा सड़क किनारे उसका इंतजार कर रहा था। दोनों फार्मेसी स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। अधिकारी ने बताया कि उसी समय स्थानीय लोगों का एक समूह वहां आया और सड़क किनारे खड़े छात्र से पूछताछ करने लगा कि वह कहां से आया है। जब वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाया तो लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

दूसरे छात्र ने वापस आकर स्थानीय लोगों को बताया कि दोनों एक स्थानीय कॉलेज के छात्र हैं। इसके बाद लोगों ने उन्हें जाने दिया। बाद में छात्रों में से एक ने इस घटना के बारे में ‘जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन' के पदाधिकारी नासिर खुहामी को बताया, जिन्होंने अपने ‘एक्स' अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। छात्र ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में हमले के पीछे किसी नफरत भरे मकसद से इनकार किया और कहा कि यह नागपुर में उनका पहला साल है और वे उस इलाके को अच्छी तरह से नहीं जानते थे, जहां यह घटना हुई।

छात्र ने कहा कि घटना शाम करीब 6.15 बजे हुई जब वे कामटी में एक सड़क पर रुके थे। इसी दौरान दो-तीन लोग मौके पर आए और उनसे पूछा कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं। छात्र के मुताबिक उसने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर से हैं, लेकिन ‘‘शरारती तत्वों'' ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

‘जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन' के राष्ट्रीय संयोजक खुहामी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि नागपुर में जम्मू-कश्मीर के एक छात्र पर बेरहमी से हमला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके के छात्र को अकारण शरारती तत्वों ने बेरहमी से पीटा।'' खुहामी ने कहा कि पीड़ित के अनुसार, दो से तीन गुंडों ने उस पर हमला किया।

छात्र नेता ने लिखा, ‘‘हमलावरों में से कुछ ने उसे (छात्र को) नीचे गिरा दिया और उसके चेहरे और पेट पर मुक्का मारना शुरू कर दिया। उसके चेहरे, गर्दन, पीठ और हाथों पर 8-9 बार मुक्के मारे गए।'' खुहामी ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। फडणवीस के पास गृह विभाग भी है।

खुहामी ने कहा कि जब उन्होंने घटना के बारे में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को अवगत कराया तो उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) (कानून-व्यवस्था) मनोज कुमार शर्मा का फोन आया, जिन्होंने उनसे घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और पीड़ितों का फोन नंबर भी लिया। खुहामी ने कहा कि आईजीपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
CM Devendra FadnavisDainik Tribune newsHindi NewsIndia-Pak TensionJammu-Kashmirlatest newsNagpurOmar AbdullahPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack Newsterror attack NewsTerrorist Attack in Pahalgamजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News