Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Pak Dispute : शुरुआत में लड़खड़ाया पाकिस्तान, हेसन बोले - यही हार की वजह बनी

खराब शुरूआत और बीच के ओवरों में रन नहीं बनने से हारे, कहा पाक कोच हेसन ने
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India-Pak Dispute : पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा है कि एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ खराब शुरूआत और बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों द्वारा रनगति पर अंकुश लगाया जाना उनकी टीम की बड़ी हार का प्रमुख कारण रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ गेंद में दो विकेट गंवा दिये और उस झटके से उबर नहीं सके।

पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी जो भारत ने 16 ओवरों में हासिल कर लिया। हेसन ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में हमारी शुरूआत बहुत खराब रही। हम उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सके जैसी करनी चाहिये थी। बीच के ओवरों में इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बन गया।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जितने ज्यादा बड़े मैच खेलेंगे, उतना ही आत्मविश्वास बढेगा। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो अपने पैर जमा रहे हैं और हम आने वाले दिनों में मजबूती से वापसी करेंगे।'' धीमी विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘निकट अतीत में नहीं लेकिन दीर्घकालिन अतीत में देखें तो यह सही फैसला था।''

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह मैचों में बल्कि पूरी त्रिकोणीय श्रृंखला में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।'' हेसन ने कहा, ‘‘पहले की तरह अब ओस नहीं थी लिहाजा वह मसला नहीं है। ये पिचें धीमी हैं और इस पर अच्छा स्कोर बनाना चाहिये था जो हम नहीं कर सके।''

Advertisement
×