भारत-पाक ने जून तक बंद किए अपने हवाई क्षेत्र
नयी दिल्ली, 23 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी एयरलाइन्स द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि एक महीने और बढ़ाकर 23 जून तक कर दी। शुक्रवार को जारी नये नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के अनुसार, 23 जून तक पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ पाकिस्तानी एयरलाइन्स और ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं रहेगा। यह प्रतिबंध पाकिस्तान के सैन्य विमानों पर भी लागू होगा। इस बीच, पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइन्स या ऑपरेटरों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि 24 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 4: 59 बजे तक बढ़ा दी है।
इसी बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से श्रीनगर जा रहे इंडिगो विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रवेश का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। घटना के बारे में विस्तृत बयान में विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई तथा विमान का आगे का हिस्सा नोज रेडोम क्षतिग्रस्त हो गया। डीजीसीए विमान के खराब मौसम की चपेट में आने की घटना की जांच कर रहा है।