India-Pak bitterness : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों के अकाउंट भारत में बैन, पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई
पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिरी गाज
Advertisement
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)
India-Pak bitterness : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास हुए आतंकवादी हमले ने सभी को झकझोर के रख दिया है। इस दौरान कई ऐसे दृश्य सामने आए, जिसे देख लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं भारत भी इस हमले को भुलाने के मूड में नहीं है और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, अब पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाज गिरी है। प्रसिद्ध अभिनेत्री माहिरा खान और हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि हानिया ने हमले के बाद भारत के प्रति सपोर्ट दिखाया और इस घटना को दुखदायी बताया था।
हानिया के अलावा माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज के अकाउंट पर भी बैन लग गया है। इनके इंस्टा अकाउंट भारत में नहीं दिख रहे हैं। इन सभी सितारों की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग हानिया के दीवाने हैं और उनके सीरियल चर्चा में बने रहते हैं। अकाउंट बैन होने से जाहिर की हानिया को झटका लग सकता है।
बता दें कि, कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से सभी शोक में हैं।
Advertisement
Advertisement
×