Operation Sindoor पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमान ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त : वायुसेना प्रमुख
Operation Sindoor भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया कि मई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान, जिनमें एफ-16 और जेएफ-17 शामिल थे, गिरा दिए गए। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की
त्वरित प्रतिक्रिया, रणनीतिक क्षमता और त्रि-सेना तालमेल का बेहतरीन उदाहरण है। पहलगाम हमले के बाद भारत की सटीक कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। चार दिन तक दोनों देशों के बीच तीव्र हवाई संघर्ष चला और 10 मई को कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
पाकिस्तान की सैन्य ताकत को भारी नुकसान
एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान को हुए नुकसान के ठोस सबूत हैं। चार से पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान संभवतः एफ-16 और जेएफ-17 गिरा दिए गए। एक एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) भी तबाह किया गया।इसके अलावा पाकिस्तान के रडार, रनवे, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और हैंगर भी नष्ट किए गए।
तीनों सेनाओं में तालमेल की मिसाल
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत की तीनों सेनाएं (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) किसी भी खतरे का मिलकर जवाब देने में सक्षम हैं। यह अभियान भारत की संयुक्त सैन्य शक्ति का प्रमाण है।
भविष्य की तैयारी : रोडमैप 2047
एयर चीफ मार्शल सिंह ने बताया कि वायुसेना ने दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर ली है।
‘रोडमैप 2047’ के तहत वायुसेना अपनी युद्धक क्षमताओं को और उन्नत करेगी।
इसमें ड्रोन, हाइपरसोनिक हथियार, सैटेलाइट निगरानी और आधुनिक लड़ाकू विमानों पर खास ध्यान दिया जाएगा। उद्देश्य यह है कि 2047 तक भारत दुनिया की सबसे सक्षम हवाई सेनाओं में शामिल हो।
नयी हवाई सुरक्षा: ‘सुदर्शन चक्र’
एक सवाल के जवाब में एयर चीफ मार्शल ने बताया कि सभी तीनों सेनाओं ने मिलकर ‘सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम’ पर काम शुरू कर दिया है। यह बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली भारत की हवाई सुरक्षा को और अभेद्य बनाएगी।