मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India oil import: जेलेंस्की के साथ भोज के दौरान फिर बोले US राष्ट्रपति ट्रंप- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा

India oil import: ट्रंप ने कहा- भारत ने पहले ही (तेल की खरीद) कम कर दी है और लगभग बंद कर दी है
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

India oil import: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने मॉस्को से तेल की खरीद "लगभग बंद" कर दी है। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ शुक्रवार दोपहर को भोज के दौरान मीडिया से कहा कि “भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

उन्होंने पहले ही (तेल की खरीद) कम कर दी है और लगभग बंद कर दी है।” ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, “वे पीछे हट रहे हैं। उन्होंने लगभग 38 प्रतिशत तेल खरीदा है और अब वे ऐसा नहीं करेंगे।”

Advertisement

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह बाजार की स्थितियों के अनुरूप अपने ऊर्जा स्रोतों का "व्यापक आधार तैयार कर रहा है और इसे विविध बना रहा है।'' भारत के बृहस्पतिवार के बयान से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर देगा।

अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर पुतिन को युद्ध के लिए वित्तीय मदद दे रहा है। भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद से नयी दिल्ली और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हैं। इस 50 प्रतिशत शुल्क में से 25 प्रतिशत शुल्क रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण लगाया गया है।

भारत ने अमेरिका की इस कार्रवाई को "अनुचित व अविवेकपूर्ण" बताया है। इस बीच, ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म कराने का एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है, "मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हस्तक्षेप करके लाखों लोगों की जान बचाई...।”

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia oil importIndia oil purchaseIndia Russia oil tradeModi vs TrumpOil trade and TrumpTrump and IndiaWorld newsट्रंप और भारततेल व्यापार और ट्रंपभारत तेल आयातभारत तेल खरीदभारत रूस तेल व्यापारमोदी बनाम ट्रंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments