मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते को जल्द देंगे अंतिम रूप : गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड...
Advertisement

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के चार-दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए गोयल एफटीए पर जारी बातचीत में हुई प्रगति की मेजबान देश के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ समीक्षा कर रहे हैं। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि यह एक ऐतिहासिक दौरा है, क्योंकि हम बहुत जल्द एफटीए को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार वार्ता में लगी दोनों देशों की टीमें अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही बिंदु रह गए हैं और उन पर चर्चा जारी है। सहयोग की भावना के साथ अधिकांश मुद्दों का समाधान हो चुका है। वार्ता शुक्रवार को भी जारी रहेगी और हमें उम्मीद है कि काफी प्रगति होगी। न्यूजीलैंड के साथ 1.5 अरब डॉलर के मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में एफटीए की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री ने कहा कि यह समझौता व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments