ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

INDIA लालू ने ममता का किया समर्थन, राउत ने कहा- चर्चा को तैयार

‘इंडिया’ गठबंधन की कमान पर तेज हुए बयान
राजद नेता लालू यादव। -फाइल फोटो
Advertisement

पटना/ मुंबई, 10 दिसंबर (एजेंसी)

INDIA BLOC ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व संभालने की इच्छा जाहिर कर चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान का राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समर्थन किया है। लालू ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए।’ जब पत्रकारों ने ममता के दावों पर कांग्रेस की आपत्ति के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’ इससे पहले, लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें ममता समेत गठबंधन के किसी भी वरिष्ठ नेता द्वारा ‘इंडिया’ का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऐसा कोई निर्णय आम सहमति से लिया

Advertisement

जाना चाहिए।

शिवसेना नेता ने कहा- कर रहे हैं बात

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी इस बात पर चर्चा करने के लिए तैयार है कि क्या कांग्रेस के बाहर किसी को ‘इंडिया’ का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।’ वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने हाल में एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए गठबंधन के नेतृत्व और समन्वय को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए कहा था, ‘अगर मौका मिला तो मैं इसका सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करूंगी।’

नीतीश पर लालू का विवादित बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से प्रस्तावित राज्यव्यापी महिला संवाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर राजद सुप्रीमो ने विवादित बयान दिया। लालू ने कहा, ‘अच्छा है जा रहे हैं तो... नैन (आंख) सेकने जा रहे हैं।’

Advertisement
Tags :
INDIA blocLalu PrasadMamata BanerjeeRJDइंडिया गठबंधनममता बनर्जीलालू यादव