मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India-Japan Partnership : जयशंकर बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ाती है भारत-जापान साझेदारी

जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हमारी साझेदारी और गहरी हुई
Advertisement

India-Japan Partnership : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत-जापान साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाती है और वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास में योगदान देती है। जयशंकर ने कहा कि ‘‘स्वतंत्र और खुला'' हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाए रखना बेहद जरूरी है, लेकिन यह एक जटिल चुनौती भी है।

वह ‘दिल्ली पॉलिसी ग्रुप' और ‘जापान इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स' द्वारा आयोजित भारत-जापान हिंद-प्रशांत मंच को संबोधित कर रहे थे। जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हमारी साझेदारी और गहरी हुई है। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास में योगदान देने का काम करती है।‘‘स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाए रखना अनिवार्य है, लेकिन यह एक जटिल चुनौती भी है।''

Advertisement

जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के पदभार ग्रहण करते ही उनसे फोन पर बातचीत करना इस बात का प्रमाण है कि दोनों पक्ष संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दो प्रमुख लोकतंत्रों व समुद्री राष्ट्रों के रूप में भारत और जापान की हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsExternal Affairs MinisterHindi NewsIndia-Japan Partnershiplatest newsNarendra ModiS Jaishankarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments