ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यमन में नर्स को बचाने के लिए भारत मित्र देशों के संपर्क में

यमन में हत्या की दोषी ठहराई गयी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में भारत मित्र देशों के संपर्क में है। पहले 16 जुलाई को होने वाली उसकी फांसी स्थगित कर दी गई है और उसे मौत की सज़ा से...
Advertisement

यमन में हत्या की दोषी ठहराई गयी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में भारत मित्र देशों के संपर्क में है। पहले 16 जुलाई को होने वाली उसकी फांसी स्थगित कर दी गई है और उसे मौत की सज़ा से बचाने के प्रयास जारी हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक संवेदनशील मामला है और केंद्र इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। हमने कानूनी सहायता प्रदान की है और परिवार की सहायता के लिए एक वकील नियुक्त किया है। हमने नियमित रूप से कांसुलर यात्राओं की भी व्यवस्था की है और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं।’ मित्र देशों का नाम बताये बिना जायसवाल ने कहा, ‘हाल के दिनों में निमिषा प्रिया के परिवार को दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए और समय देने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं।’ इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जायसवाल ने जिन मित्र देशों का ज़िक्र किया, वे सऊदी अरब और ईरान हैं।

Advertisement

Advertisement