भारत के पास प्रो-लीग के जरिये विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका : हार्दिक
नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत एफआईएच प्रो-लीग के यूरोप चरण में हर अंक के लिये मेहनत करेगा ताकि खिताब जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई...
Advertisement
नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत एफआईएच प्रो-लीग के यूरोप चरण में हर अंक के लिये मेहनत करेगा ताकि खिताब जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सके। भारतीय टीम एफआईएच अंक तालिका में 15 अंक लेकर इंग्लैंड और बेल्जियम के बाद तीसरे स्थान पर है।
प्रो लीग का यूरोप चरण 7 जून से शुरू होगा और टूर्नामेंट के विजेता को 2026 विश्व कप में अपने आप जगह मिलेगी। हार्दिक ने कहा, हमने टीम में बात की है और मेरा मानना है कि रणनीति पर टिके रहकर, पर्याप्त अंक लेकर और जीत के लिये मेहनत करके हमारे पास प्रो लीग के जरिये विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है।
Advertisement
भारत की क्वालीफिकेशन की उम्मीदों के लिये जर्मनी ही खतरा हो सकता है। भारत को यूरोप चरण में नीदरलैंड के खिलाफ 7 व 9 जून और अर्जेंटीना से 11 व 12 जून को खेलना है। टीम 14 और 15 जून को एंटवर्प में आॅस्ट्रेलिया से खेलेगी और बेल्जियम से सामना 21 और 22 जून को होगा। भारतीय टीम पिछले तीन सप्ताह से बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर यूरोप दौरे की तैयारी कर रही है।
Advertisement