Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत ने मार गिराए थे पाकिस्तान के 5 जेट

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले वायुसेना प्रमुख
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वायु सेना प्रमुख। प्रेट्र
Advertisement
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। इस दौरान सतह से हवा में टारगेट हिटिंग का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड बनाया।

उन्होंने यहां एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मृति व्याख्यान के 16वें संस्करण के दौरान कहा कि हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी तथा कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है। हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है और एक बड़ा विमान है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय वायुसेना ने पाक हवाई अड्डे पर हमला किया और मुख्य भवन पर भी हमला किया, जहां योजनाएं बनती हैं और इसका इस्तेमाल कभी-कभी सिविल टर्मिनल भवन के रूप में भी किया जाता था। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम अपनी वायुसेना में ऐसे ही दिनों का सपना देखते हुए बड़े हुए हैं। किसी दिन हमें मौका मिलेगा। संयोग से मुझे अपनी सेवानिवृत्ति से पहले यह मौका मिल गया। हमने उस हवाई क्षेत्र पर हमला किया, जहां हमें एफ-16 विमानों के बारे में बहुत पुख्ता जानकारी मिली थी।

गेम चेंजर साबित हुई एस-400 वायु रक्षा प्रणाली

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि एस-400 वायु रक्षा प्रणाली गेम चेंजर साबित हुई है। इस प्रणाली की रेंज ने पाकिस्तान के विमानों और यूएवी को भारतीय रक्षा प्रणाली से दूर रखा था। एस-400 प्रणाली की वजह से पाकिस्तान भारतीय वायु रक्षा प्रणाली को भेद नहीं सका।

सीडीएस की भूमिका रही अहम

वायु सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) का पद सैन्य अभियानों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। उन्होंने कहा कि सीडीएस हमेशा हमारे बीच एकता बनाए रखने और समस्याओं को सुलझाने के लिए मौजूद रहते थे। एयर चीफ मार्शल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सबसे बड़ी सीख यह रही है कि हवाई युद्ध की प्रधानता एक बार फिर सामने आई है।

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ के उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 2024-25 में 150590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।

ऑपरेशन सिंदूर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रमाण : कामत

पुणे : डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर कामत ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आत्मनिर्भरता, रणनीतिक दूरदर्शिता और स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की ताकत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' एक मिशन से कहीं अधिक था और यह आत्मनिर्भरता, रणनीतिक दूरदर्शिता और स्वदेशी प्रौद्योगिकी में भारत की ताकत को प्रदर्शित करता है।

Advertisement
×