Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India GDP चुनौतियों के बीच चमकी भारत की अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में 7.8% की वृद्धि : मोदी

India GDP प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित बाधाओं को पार करते हुए उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन में उन्होंने बताया कि चालू वित्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India GDP प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित बाधाओं को पार करते हुए उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ सम्मेलन में उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि अमेरिका की वृद्धि दर इसी अवधि में सिर्फ 3.3 प्रतिशत रही।

मोदी ने परोक्ष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘बेजान अर्थव्यवस्था’वाली टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भारत ने हर अनुमान और उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने जोर दिया कि यह वृद्धि विनिर्माण, सेवा, कृषि और निर्माण सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रही है और यही गति भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि सरकार जल्द ही अगली पीढ़ी के सुधारों का नया चरण शुरू करेगी। इस दिशा में जीएसटी परिषद 3 सितंबर से दिल्ली में बैठक कर रही है, जिसमें उपभोक्ता वस्तुओं, हाइब्रिड कारों और इलेक्ट्रॉनिक्स पर कर कटौती जैसे प्रस्तावों पर विचार होगा।

ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद मोदी का यह बयान अहम माना जा रहा है। इससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

Advertisement
×