मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिंसाग्रस्त सीरिया से भारत ने 75 नागरिकों को निकाला

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी) भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि...
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (एजेंसी)

भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की। एक बयान में कहा गया, ‘सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’

Advertisement

असद सरकार का पतन अमेरिका और इस्राइल की योजना : खामनेई

तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि सीरिया में बसर असद सरकार का पतन सहित वहां का हालिया घटनाक्रम अमेरिका और इस्राइल की संयुक्त योजना का हिस्सा है। सरकारी टेलीविजन ने खामनेई के हवाले से कहा, ‘हमारे पास सबूत हैं।’

Advertisement
Show comments