India-China Trade : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर PM मोदी का संदेश, कहा- भारत-चीन का साथ मिलकर काम करना जरूरी
India-China Trade : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन का मिलकर काम करना वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से, आपसी सम्मान, हित और संवेदनशीलता के आधार पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
जापान की यात्रा के दौरान 'द योमिउरी शिंबुन' को दिए एक साक्षात्कार में पीएम ने कहा कि दो पड़ोसी और विश्व के दो सबसे बड़े देश होने के नाते भारत-चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित, मैत्रीपूर्ण संबंध क्षेत्रीय व वैश्विक शांति एवं समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। चीन के साथ संबंधों में सुधार के महत्व पर मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर मैं यहां से तियानजिन जाऊंगा।
यहां मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले वर्ष कजान में राष्ट्रपति शी के साथ मेरी बैठक के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सतत और सकारात्मक प्रगति हुई है। दो पड़ोसी और विश्व के दो सबसे बड़े राष्ट्रों के रूप में भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित, सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का क्षेत्रीय, वैश्विक शांति व समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
मोदी ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए, भारत और चीन जैसी दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का मिलकर काम करना आवश्यक है। भारत आपसी सम्मान, हित व संवेदनशीलता के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक, दीर्घकालिक दृष्टिकोण से आगे ले जाने के लिए और रणनीतिक संवाद को बढ़ाने हेतु तैयार है, ताकि दोनों देशों की विकास संबंधी चुनौतियों का समाधान किया जा सके।